4447View
3m 1sLenght
33Rating

देवनि गाय Deoni गाय भारत में मवेशियों की एक देशी नस्ल है । इनको कर्नाटक राज्य के तुल्का और महाराष्ट्र राज्य के लातूर जिले में उत्पन्न माना जाता है . ये जानवर तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र राज्य के निकटवर्ती इलाकों में काफी लोकप्रिय हैं। इस नस्ल को सुरती, डोंगरी, शेवेरा आदि नामों से भी जाना जाता है शरीर का रंग आमतौर पर धब्बेदार काला और सफेद होता है। Deoni एक मध्यम आकार की जानवर है जिसकी बड़ी हद तक शारीरिक संरचना गिर जैसा ही होती है. इनका शरीर मामूली रूप से विकसित होता है . लटकते कान और उभरा माथा इनकी प्रमुख विशेषता है।. इसकी गर्दन छोटी और मजबूत होने के साथ अच्छी तरह से विकसित होती है। इन जानवरों की त्वचा मोटी होती है और वह इनके शरीर से ढीली लगी हुई होती है । यह जानवर विनम्र और शांत स्वभाव के होते हैं । इनके बाल मुलायम और और छोटे होते है। इन जानवरों को आम तौर पर शुष्क भूमि या खेतों की मेढ़ों में चराई द्वारा पाला जाता है deoni गाय को होल्सटीन और जर्सी के साथ cross breed कराया जाता है ताकि ये उचित मात्रा में दुग्ध उत्पादन कर सके deoni गाय अच्छी दुग्ध उत्पादक नस्ल मानी जाती है यह गाय प्रतिदिन 8-10 लीटर तक दूध देती है. अपने एक स्तनपान की अवधि में यह 650-1200 लीटर तक दूध उत्पन्न करती है । इसके दूध में औसतन वसा 4.3% होती है दूध की मात्रा, गुणवत्ता और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए इन जानवरों में cross breeding सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है अगर आप को यह विडियो पसंद आया तो कृपया लाइक करें और अगर आप कुछ कहना या पूछना चाहते है तो कृपया नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखें धन्यवाद अगर आप डेयरी क्षेत्र के बारे में सीखना और जानना चाहते है तो हमारे "India Dairy Farming" के YouTube चैनल को Subscribe कर ले Click Here For Subscribe :- https://www.youtube.com/channel/UCN9yBc9j-3GFVl-2B19XJGg?sub_confirmation=1 Please Visit Our Website to Know More on Dairy Farming http://www.indiadairyfarming.blogspot.in Like Us On Facebook :- https://www.facebook.com/IndiaDairyFarming Follow Us On Twitter :- https://twitter.com/IndiaDairyFarm